एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़े

अटेवा अयोध्या अवकाश आंगनबाड़ी आंदोलन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उन्नयन उन्नाव उपस्थिति एनपीएस कन्वर्जन कास्ट कस्तूरबा कानपुर कार्यवाही कुशीनगर क्रीड़ा प्रतियोगिता गाजीपुर गोण्डा गोरखपुर चंदौली चुनाव जनपदवार खबरें जनपदीय रैली जर्जर भवन जीपीएफ जूनियर शिक्षक संघ जौनपुर ज्ञापन झांसी डायट देवरिया देहरादून नई दिल्ली नवोदय विद्यालय निपुण बैठक निरीक्षण निलम्बन नोटिस पदोन्नति परीक्षा कार्यक्रम पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रदर्शन प्रयागराज प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक संघ फर्जीवाड़ा बस्ती बायोमीट्रिक हाजिरी बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता महराजगंज माता उन्मुखीकरण लखनऊ वाराणसी शाहजहांपुर शिक्षा विभाग संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर

Search Your City

गोरखपुर : मेन्यू के विपरीत भोजन देख विधायक नाराज

0 comments

गोरखपुर : मेन्यू के विपरीत भोजन देख विधायक नाराज

जासं, सरहरी, गोरखपुर : पिपराइच के विधायक महेन्द्रपाल सिंह ने सोमवार को चरगांवा ब्लाक के प्रावि व पूर्व मावि महराजगंज मे बने मध्याह्न् भोजन की जांच की। मेन्यू के अनुसार रोटी, दाल व सब्जी बननी थी, लेकिन उसकी जगह दाल पीठा बना था। उसकी मात्र भी बच्चों के सापेक्ष बहुत ही कम थी। यह देख विधायक नाराज हो गए और बीईओ को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विधायक ने बताया कि उक्त विद्यालय में पांच सौ से ज्यादा छात्र पंजीकृत हैं, जबकि मध्याह्न् भोजन आधे बच्चों के लिए भी पर्याप्त नहीं था।

इसके पूर्व विधायक ने भटहट ब्लाक के ग्राम रघुनाथपुर के प्राथमिक विद्यालय ठाकुरपुर द्वितीय तथा चरगांवा के प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज मे स्वेटर वितरण किया। साथ ही प्रावि ठाकुरपुर द्वितीय में पौधरोपण भी किया। प्रावि ठाकुरपुर द्वितीय की प्रधानाध्यापिका आरफा खातून, सहायक अध्यापिका क्षीरजा अग्निहोत्री, कैलाश प्रसाद, राजकिशोर, पप्पू सिंह, प्राथमिक व पूमा विद्यालय महराजगंज की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा देवी, अविनाश पाण्डेय, विनोद श्रीवास्तव, बीईओ चरगांवा राजेश वैश्य, नरेन्द्र जायसवाल, साधना वर्मा, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

510 छात्रों में स्वेटर का वितरण: गजपुर बाजार, गोरखपुर : सर्वशिक्षा अभियान के तहत सोमवार को कौड़ीराम ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 510 बच्चों में स्वेटर वितरित किया गया।

बीईओ हरिगो¨वद सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण निश्शुल्क और अनिवार्य शिक्षा देना है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मारकंडेय राय ने कहा कि साधन और संसाधन के अभाव में कोई बच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहने पाएगा। संचालन प्रदीप गौंड़ ने किया। अवधेश निषाद, राजेश मिश्र, सुरजीत सिंह, अल्पना राय, संजीव कुमार भारती, संतोष उपाध्याय, नीतू सिंह, सपना राय, प्रियंका पांडेय, नीलम मिश्र आदि मौजूद रहे।

चरगांवा ब्लाक क्षेत्र के प्रावि महराजगंज में मध्याह्न् भोजन की जांच करते विधायक महेंद्र पाल सिंह गले में शाल लटकाए ’ जागरण

राष्ट्रीय सेवा योजना चरित्र निर्माण में सहायक . डा. राजेश द्विवेदी

जासं, उरुवा, धुरियापार, गोरखपुर : पं. रामकोमल द्विवेदी महाविद्यालय कटका पुरवा में राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्रओं ने महाविद्यालय परिसर, साइकिल स्टैंड की साफ-सफाई, मलिन बस्ती की नालियों, रास्तों की साफ-सफाई कर श्रमदान दिया। प्राचार्य डा. राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना चरित्र निर्माण की कार्यशाला है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. केशव कुमार सिंह ने कहा कि एनएसएस की शिविर से छात्र-छात्रओं को नई चीजें सीखने को मिलती है। डा. मंजू द्विवेदी, तन्नू गौड़, महिमा, प्रभावती मिश्र, पूजा दुबे, मुस्कान गुप्ता, आदर्श शुक्ला, सचिन, डेविड, सर्वेश, वैभव आदि उपस्थित थे।

पं. रामकोमल द्विवेदी महाविद्यालय कटका पुरवा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के दौरान सफाई करते छात्र-छात्रएं ’ जागरण

प्राथमिक विद्यालय बदहाल, अफसर बेखबर

जासं, भीटी रावत : परिषदीय विद्यालयों में बेहतर सुविधा देने के शासन के दावे का जिम्मेदार पलीता लगा रहे हैं। सहजनवां ब्लाक क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मुंडा कोड़रा बदहाल पड़ा है। शौचालय से लेकर कमरे के अंदर तक गंदगी पसरी है। इतना ही नहीं बल्कि टूटे फर्श पर बैठकर छात्र पढ़ने को मजबूर हैं और परिसर झाड़-झंखाड़ से पटा हुआ है।

प्राथमिक विद्यालय मुंडा कोड़रा का शौचालय गंदगी से पटा है। यही हालत यूरिनल का भी है, जहां दुर्गंध उठ रही है। प्रांगण में झाड़-झंखाड़ उगा है। विद्यालय के एक कमरे की दशा काफी खराब है, जिसके फर्श टूटे हैं तथा छत और दीवाल से प्लास्टर टूटकर गिरता है। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सुनीता सिंह ने कहा कि शौचालय व बाथरूम की दशा ठीक नहीं है। सफाई कर्मी नहीं आने से साफ-सफाई नहीं होती है। भवन में पढ़ाई नहीं होती है, लेकिन निष्प्रयोज्य घोषित नहीं हुआ है। बीईओ विजय कुमार ओझा ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है। सफाई के लिए खंड विकास कार्यालय को चिट्ठी भी लिखी गई है। कमरे को ध्वस्त करा दिया जाएगा।

सहजनवां ब्लाक के मुंडा कोड़रा प्राथमिक विद्यालय का बदहाल कमरा ’ जागरण

मेन्यू के विपरीत भोजन देख विधायक नाराज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।