लखनऊ : कक्षाओं की होगी ऑनलाइन मॉनीटरिंग
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में अब नए शैक्षिक सत्र 2020-21 से कक्षाओं की ऑनलाइन मानीटरिंग होगी। हर जिले में एक मानीटरिंग सेल होगी । शिक्षा विभाग के अधिकारी कभी भी किसी भी स्कूल में चल रही कक्षा की ऑनलाइन मानीटरिंग कर सकेंगे।
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि नए सत्र से कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जाएं। अभी यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी, वायस रिकार्डर और इंटरनेट सुविधा के लिए राउटर भी लगाए जा रहे हैं। परीक्षा के बाद इनका प्रयोग कक्षाओं की मॉनीटरिंग में किया जाएगा।