एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

प्रयागराज : महाविद्यालयों की प्राचार्य भर्ती नए साल में

0 comments
प्रयागराज : महाविद्यालयों की प्राचार्य भर्ती नए साल में

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों की प्राचार्य भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने विज्ञापन संख्या 49 के तहत पदों में बदलाव कर दिया है। लिखित परीक्षा का कार्यक्रम दिसंबर माह के अंत तक घोषित किया जा सकता है, हालांकि लिखित परीक्षा व साक्षात्कार नए साल में ही हो पाएगा।
एडेड महाविद्यालयों में पहली बार परीक्षा के आधार पर प्राचार्यो की नियुक्ति होगी। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 49 के तहत 290 पदों की भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से 17 अप्रैल तक लिया गया। इसमें 1100 के लगभग आवेदन आए हैं। लिखित परीक्षा दिसंबर माह में कराने की तैयारी थी, लेकिन, आयोग उसके अनुरूप कार्रवाई पूरी नहीं करा पाया। इधर उच्च शिक्षा निदेशालय ने पदों की संख्या को संशोधित कर दिया है। इससे भर्ती उसी के अनुरूप कराई जाएगी। पूर्व में जारी विज्ञापन के अनुसार स्नातकोत्तर पुरुष महाविद्यालयों में 172 व महिला महाविद्यालयों में प्राचार्य के 36 पद थे। जबकि स्नातक पुरुष महाविद्यालयों में 64 व महिला महाविद्यालयों में प्राचार्य के 18 पदों के लिए आवेदन मांगा गया था।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने पदों को संशोधित करते हुए स्नातकोत्तर पुरुष महाविद्यालयों में 134 व महिला महाविद्यालयों के लिए प्राचार्य का 30 पद निर्धारित किया है। जबकि स्नातक पुरुष महाविद्यालयों में 105 व महिला स्नातक महाविद्यालयों में 21 पदों पर भर्ती की जाएगी।

नहीं लिया जाएगा नया आवेदन : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव डॉ. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि पदों की संख्या में संशोधित होने से भर्ती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके लिए नए सिरे से आवेदन नहीं लिया जाएगा। बल्कि पूर्व में प्राप्त आवेदनों के आधार पर ही भर्ती कराई जाएगी।

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उच्च शिक्षा निदेशालय में व्याप्त अनियमितताओं की जांच करने आयी टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। शासन रिपोर्ट की समीक्षा करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। शासन की नाराजगी का अंदेशा होने पर निदेशालय के कुछ पटल परिवर्तित किए गए हैं लेकिन शिकायत करने वाले कर्मचारी उसे उचित नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि दोषियों को बचाने के लिए दिखावटी कार्रवाई की गई है।
उच्च शिक्षा निदेशालय में व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत कुछ कर्मचारियों ने राज्यपाल, डिप्टी सीएम व वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शासन ने उच्च शिक्षा के संयुक्त सचिव डॉ. अमित भारद्वाज के नेतृत्व में 20 व 21 नवंबर को निदेशालय में जांच कराई। जांच अधिकारी ने निदेशक, असिस्टेंट निदेशक, वित्त नियंत्रक, लेखाधिकारी सहित सालों से एक पटल में जमे प्रशासनिक अधिकारी व लिपिकों से अलग- अलग पूछताछ की। प्रतिदिन होने वाले काम व लंबित फाइलों का ब्योरा लिया। इसमें उन्हें काफी खामियां मिली थी।

डॉ. भारद्वाज ने बीते दिनों अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी। अब सबकी नजर शासन की कार्रवाई पर टिकी है। कार्रवाई की जद में कौन आता है और कौन छूटता है? ।

पदों की संशोधित संख्या के अनुरूप की जाएगी भर्ती ,विज्ञापन संख्या 49 के तहत 290 पदों के लिए हुआ है आवेदन, ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से 17 अप्रैल तक लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।