बरेली : सीटेट का पेपर बिगड़ने पर होनहार छात्रा ने जान दी
हिन्दुस्तान टीम,बरेली । सीटेट का पेपर खराब होने के बाद डिप्रेशन में चल रही बीटीसी छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव फंदे से उतारा।
एसडीएम कॉलोनी निवासी गोपाल गातहसील में स्टांप वेंडर हैं। उनकी बेटी ममता गौड़ (22) ने एक साल पहले मथुरा के प्रशिक्षण संस्थान से बीटीसी की थी। पढ़ाई में शुरू से ही होनहार रही ममता ने टेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 8 दिसंबर को सीटेट की परीक्षा में भाग लिया था। वहां से लौटने के बाद वह गुमसुम थी। परिवार के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह डिप्रेशन से नहीं उबर पाई। परिजनों ने बताया कि बुधवार को गोपाल शरण तहसील गए थे। उनकी पत्नी शाम को पड़ोस की दावत में गई थीं। घर में ममता अकेली थी। शाम छह बजे गोपाल तहसील से वापस लौटे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ दिया। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो बेटी का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ममता का शव फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि ममता ने शुरू से ही प्रत्येक परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। सीटेट का पेपर खराब होने के बाद वह डिप्रेशन में चल रही थी। ममता दो भाइयों में इकलौती बहन थी। उसके आत्महत्या करने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।