फतेहपुर : स्कूली बच्चों को पुस्तकों के साथ अब निश्शुल्क वर्कबुक
पूरे प्रदेश में 1.78 करो छात्र-छात्रओं को समग्र शिक्षा अभियान के तहत निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की जाएंगी जिले के 2,43,456 बच्चे लाभान्वित होंगे। इन बच्चों को निश्शुल्क पाठ्य पुस्तक के साथ वर्कबुक दिए जाने की तैयारी है। योजना के मुताबिक कक्षा 1 व 2 में 2-2, कक्षा 3,4,5 में 3-3 और 6 से 8 तक के बच्चों को 4-4 अभ्यास पुस्तिकाएं दी जाएंगी। इसके लिए मसौदा तैयार हो चुका है अब महज क्रियान्वयन की तैयारी है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पठन पाठन की व्यवस्था के तहत नई नवीनतम व्यवस्था अमल में लाया जा रहा है। इसी के क्रम में अभ्यास पुस्तिका का वितरण किए जाने की योजना है। इस बार समय से वितरण पर शासन स्तर पर जोर दिया जा रहा है। अभी से पंजीकृत बच्चों का डाटा उपलब्ध कराने के आदेश मिले हैं। कमोवेश इसी संख्या के आसपास लाभान्वित होंगे।
’>>नए शिक्षासत्र में जिले के 2,43,456 पंजीकृत बच्चों को मिलेगा लाभ
’>>बीएसए ने कहा, अमल में लाई जा रही नवीनतम व्यवस्था