बाराबंकी : विद्यालय का निरीक्षण कर विकास कार्यो का हाल देखा
रविवार को डीपीआरओ रणविजय सिंह ने यहां बाउंड्री वाल, शौचालय, इंटरलॉकिंग तथा किचन शेड आदि के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि 26 दिसंबर को पंचायती राज सचिव भारत सरकार का कार्यक्रम ग्राम पंचायत कोठी में लगा है। उससे पहले सभी विकास कार्य पूर्ण होने चाहिए। सहायक विकास अधिकारी राम प्रकाश सिंह, ग्राम पंचायत सचिव कुलदीप वर्मा, ग्राम प्रधान माहेजबी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चौधरी मुशीर कुरैशी, प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
विद्यालय पहुंचाए गए स्वेटर: हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में बच्चों को कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के लिए जिले से स्वेटर की दूसरी खेप आ गई है। अवकाश के बावजूद परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को हैदरगढ़ स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुलाकर स्वेटर दिया गया। बीईओ नवाब वर्मा ने बताया कि सोमवार को विद्यालय खुलने पर अवशेष रह गए बच्चों को स्वेटर वितरित किया जाएगा।