रायबरेली : गोला फेंक में सबसे आगे रहे अजय और सुहानी
प्रतियोगिता की 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय लल्लाखेड़ा के किरन कुमार प्रथम, चांदेमऊ के आदित्य द्वितीय और प्रसादखेड़ा के रज्जन तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में रामगढ़ी के मुकेश कुमार पहले, लल्लाखेड़ा के किरन कुमार दूसरे और धुराई के जतिन कुमार तीसरे पायदान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में लोदीपुर के शिवम प्रथम, रामनगर के सत्यम द्वितीय और अतरी के रोहन तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड में किशुनखेड़ा की महिमा ने प्रथम, मानपुर की नंदिनी ने द्वितीय और लोदीपुर की सौम्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ में बरी की सोनाली प्रथम, रामपुर की प्राची द्वितीय और लोदीपुर की कोमल तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में किशुनखेड़ा की प्रियंका पहले, बरी की सोनाली दूसरे और जसमऊ की शालू तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक में उच्च प्राथमिक विद्यालय लल्लाखेड़ा के अजय प्रथम, रामगढी के सचिन द्वितीय और धीरज तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मानपुर की सुहानी प्रथम, लल्लाखेड़ा की रचना द्वितीय और खीरों की आलिया तृतीय स्थान पर रही। जबकि लंबी कूद में उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर की शिखा ने प्रथम, रामपुर की अल्का ने द्वितीय और सुनीता ने तृतीय स्थान हासिल किया। कबड्डी खो-खो आदि खेलों का भी आयोजन किया गया। विजेता खिलाड़ियों को खंड शिक्षाधिकारी रवी कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष श्याम शरण यादव आदि ने पुरस्कृत किया।
खीरों क्षेत्र में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते बच्चे ’ जागरण