मैनपुरी : इसी सप्ताह शुरू हो सकती है छात्र हत्याकांड की सीबीआइ जांच
करीब ढाई माह पुराने छात्र हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई पर शुरुआत से स्वजन सवाल उठा रहे थे। राजनीतिक दल भी लगातार इस मामले में सक्रियता दिखा रहे थे। परंतु पिछले दिनों हैदराबाद के दुष्कर्म कांड के बाद जैसे ही देशभर में आक्रोश उभरा, मैनपुरी का यह मामला भी सुर्खियां बन गया। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने सीएम योगी को पत्र भेजा था। इसके बाद सदर विधायक राजकुमार यादव के मामला उठाने के चलते सपा के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को मामले से अवगत कराया। यह हलचल हुई तो प्रदेश सरकार भी एक्शन में आ गई।
रविवार को एसपी और सोमवार को डीएम का तबादला कर दिया। रविवार को सीबीआइ जांच के लिए रिमाइंडर भेज दिया। केंद्र स्तर से जल्द ही सीबीआइ जांच को हरी झंडी मिलने की संभावना जताई जाने लगी है।