संतकबीरनगर : सुरक्षा को बनाई बांस बल्ली की चहारदीवारी
ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय केचुआखोर सड़क से सटा हुआ है। अक्सर ही बच्चों के सड़क पर निकल जाने से उनकी सुरक्षा का खतरा रहता था। प्रधानाध्यापक नवीन त्रिपाठी ने कहा कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से चहारदीवारी बनवाने के लिए अनुरोध किया गया। कोई सुनवाई नहीं हुई। अंत में उन्होंने खुद के खर्च से बांस-बल्ली लगवाकर विद्यालय की अस्थाई चहारदीवारी बनवाया। अब अभिभावक अपने बच्चों को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह हाल तक दिख रहा है जब प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया है कि विद्यालयों में शौचालय व चहारदीवारी बनाने का कार्य ग्राम पंचायत निधि से कराया जाय।
साथां ब्लक के केचुआखोर प्राथमिक विद्यालय में बच्चो की सुरक्षा के लिए बांस बल्ली से बनाई गई चहार दवारी’ जागरण
सांथा ब्लाक के केचुआखोर प्राथमिक विद्यालय में सड़क से सटा विद्यालय होने पर प्रधानाध्यापक ने किए प्रबंध