प्रयागराज : परीक्षकों को रखना होगा नियुक्ति व पहचान पत्र
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं अगले सप्ताह शुरू हो रही है। दो चरणों में परीक्षा का कार्यक्रम 19 नवंबर को ही जारी हो चुका है। नियम-निर्देश भी पिछले वर्ष की तरह ही लागू हो रहे हैं। परीक्षकों को प्रायोगिक परीक्षा केंद्र पर अपना नियुक्ति पत्र और पहचानपत्र भी दिखाना होगा। बोर्ड प्रशासन ने पहले आधार कार्ड ले जाने के निर्देश दिए थे, बाद में उसे बदलकर पहचानपत्र कर दिया। प्रायोगिक परीक्षा दिसंबर व जनवरी में 15-15 दिन चलेगी। बोर्ड मुख्यालय पर परीक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। परीक्षार्थियों की संख्या कम है ऐसे में परीक्षक भी कम तैनात होंगे। बोर्ड प्रशासन की मानें तो इसी सप्ताह पहले चरण की परीक्षक सूची जारी होगी, कुछ दिन बाद दूसरे चरण की। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे के सामने होगी और परीक्षक को कालेज की सेल्फी भी लेनी होगी।