मैनपुरी : गांव में सबसे पहले होगी सरकारी स्कूलों की सफाई
जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन ने बताया कि डीएम ने सभी सफाई कर्मचारियों से अपने तैनाती वाले गांव में स्वयं नियमित उपस्थित होकर सफाई कार्य करने को कहा है। अब सबसे पहले सफाई कर्मचारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में करेंगे। वहां शौचालयों की विशेष सफाई का काम भी करेंगे। इसके बाद कर्मचारी पंचायत भवन और गांव की नालियों, गलियों में सफाई का काम पूरा करेंगे। सफाई काम के बाद यह कर्मचारी पॉलीथिन एकत्रित भी करेंगे।
डीपीआरओ ने बताया कि अब सफाई कर्मचारियों के वेतन मांग पत्र पर प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर आवश्यक है। प्रधानाध्यापक और प्रधान की संस्तुति के बाद ही सफाई कार्य की पुष्टि होगी। अब दिसंबर का वेतन मांग पत्र प्रधानाध्यापक और प्रधान की संस्तुति के बाद ही जमा किया जाएगा, यदि कोई कर्मचारी ऐसा नहीं करता है तो उसकी उपस्थिति दर्ज नहीं की जा सकेगी।