कुशीनगर : आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में धांधली को लेकर उठे सवाल
जांच के बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आख्या भेज दी। शिकायतकर्ता ने यह कहते हुए पुन: जांच की मांग की है कि ईंट घटिया है, खिड़की और दरवाजे का बर्जा की जगह रेडीमेड छत का प्रयोग किया गया है।
प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि ईंट फर्म से लिया जाता है। धन विलंब से दिए जाने के कारण कोई फर्म वाले एक नंबर का ईंट नहीं देते हैं। आरोप निराधार एवं गंवई राजनीति की देन है। सीडीपीओ शांति पांडेय ने बताया कि जांच सही की गई थी, अगर शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है, तो पुन: जांच होगी।
’>>सीडीपीओ ने की मामले की जांच शिकायतकर्ता असंतुष्ट
’7.40 लाख की लागत से निर्मित हुआ है आंगनबाड़ी केंद्र