महराजगंज : बेसिक कार्यालय सहित कई विभागों का हुआ निरीक्षण, अनुपस्थित सात अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन बाधित
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय व सीएचसी में गंदगी मिली। फाइलों को बेतरतीब ढंग से रखा गया था, जिस पर डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को चेतावनी देते हुए व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया।
सीएचसी के मुख्य द्वार पर केमिकल गोदाम होने के कारण पूरा हास्पिटल गंध से भरा था, जिसके लिए उन्होंने अलग गोदाम बनाने के लिए कहा। निरीक्षण में भागवत सिहं स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी 10 दिसंबर को व जगदीश नारायण पटेल दो दिन से अनुपस्थित पाए गए। सामुदायिक स्वा. केन्द्र सभागार में ब्लाक सदर से सम्बन्धित आशाओं को मातृत्व योजना के तहत प्रशिक्षण कार्य किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने आशाओं से पात्र लाभार्थियों को दिए जाने वाले लाभ के बारे में बताया और आशा कार्यकर्ताओं से जानकारी भी ली। बीएसए कार्यालय के निरीक्षण के समय कर्मचारियों ने बताया कि बीएस सिसवा ब्लाक में दौरे पर गए हैं। सर्व शिक्षा अभियान के कामेश्वर कुमार, एएओ, कृष्ण देव प्रसाद मिश्र डीसी, वीरेन्द्र सिहं डीसी तथा सरोज गुप्ता परियोजना, कलीमुल्लाह सहायक लिपिक अनुपस्थित मिले।
महराजगंज सदर सीएचसी का निरीक्षण करते कोट पहन मध्य में खड़े डीएम डा.उज्ज्वल कुमार, स्टाफ नर्स सबसे दाएं बबिता भारती व उनके बगल में खड़ी प्रियंका पासवान। सबसे बाएं नीले जैकेट में सीएमओ डा.एके श्रीवास्तव’जागरण