गोरखपुर : भ्रष्टाचार के आरोपी बीएसए के स्टेनो की जमानत अर्जी खारिज
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुर । फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्त किए गए बर्खास्त शिक्षकों को रिश्वत लेकर बचाने के आरोप में सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए कार्यालय के स्टेनो हरेन्द्र कुमार सिंह की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनिय नरेन्द्र कुमार सिंह ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दी।
एसटीएफ गोरखपुर की टीम ने घूस लेते किया था गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए दफ्तर में तैनात थे स्टेनो हरेन्द्र
अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी शरदेन्दु प्रताप नारायण सिंह का कहना था कि एसटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ का सूचना मिली कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर विभिन्न जनपदों में प्राइमरी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्त हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसटीएफ गोरखपुर इकाई को निर्देशित किया गया। एसटीएफ गोरखपुर को सूचना मिली कि जनपद सिद्धार्थनगर बीएसए के स्टेनो हरेन्द्र कुमार सिंह फर्जी अंक पत्र एवं दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे बर्खास्त शिक्षकों को बचाने के लिए गोरखपुर क्लब के पास उनसे रिश्वत लेने आएगा।
सूचना पर विश्वास कर 29 सितम्बर 2019 को एसटीएम टीम मौके पर रात 9 बजे पहुंची तो लाखों रुपए के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम, हरेन्द्र कुमार सिंह, सच्चिदानन्द पाण्डेय, अवधेश मिश्रा, बाबूलाल चौधरी एवं चन्द्रदेव पाण्डेय बताया। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की जमानत दरखास्त खारिज कर दी।