गोरखपुर : स्काउट गाइड शिविर में शिविरार्थियों ने सीखे गुर
जिला स्काउट गाइड मास्टर जय प्रकाश मद्धेशिया व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष गोविंद राय ने कहा कि प्रशिक्षण छात्रों को श्रेष्ठ नागरिक बनने में सहायक करेगा। सभासद गणोश मद्धेशिया, प्रधानाध्यापिका इंदुमती चौधरी, मंजू अग्रवाल, जमीर अहमद खान, रमेश नायक, अनीता आदि मौजूद रहीं।
उच्च शिक्षा में स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की भूमिका विषय पर गोष्ठी कल:चौरीचौरा : क्षेत्र के शहीद बन्धु सिंह महाविद्यालय कर्महा में रविवार को स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्राचार्य परिषद गोरखपुर के तत्वावधान में उच्च शिक्षा में स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। दीदउगोविवि कुलपति प्रो. वीके सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही बतौर मुख्य अतिथि देवरिया सदर सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी तथा मुख्य वक्ता के रुप में प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा अध्यक्ष उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयाग राज उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता अजय कुमार सिंह टप्पू ने दी।
टेंट बनाने का गुर सीखतीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीपीगंज की छात्रएं ’ जागरण
जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट गाइड का शिविर
जासं, बड़हलगंज, गोरखपुर : स्काउट गाइड शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह विषम परिस्थितियों में भी जीवन जीने की कला सिखाता है। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के समय इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। यह बातें नेशनल पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. देवेंद्रनाभ त्रिपाठी ने कही। वे कस्बा स्थित नेशनल इंटर कालेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के समापन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र छात्रओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डा. शैलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्काउट गाइड शिविर में आपन बेहतर करने की कला सीखते हैं।
स्काउट प्रशिक्षक परमेश्वर विश्वकर्मा, धनंजय विश्वकर्मा, राजू मौर्य, सत्यप्रकाश पांडेय, शैलेश कुमार त्रिपाठी, रामजन्म, प्रकाश चंद, विनय कुमार, गिरिजेश तिवारी, रिंकू, इसरार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।