गोरखपुर : ‘पढ़े गोरखपुर’में पढ़ी जाएंगी पर्यावरण पर आधारित पुस्तकें
कुलपति ने कहा कि पढ़ने-पढ़ाने के साथ-साथ हम सब का समाज के प्रति भी दायित्व है। यह कार्यक्रम उसी कदम में एक सराहनीय प्रयास है। कुलाधिपति के निर्देश के अनुरूप विवि में भी ‘पढ़े गोरखपुर’कार्यक्रम आयोजित कर पढ़ने को लेकर प्रेरित किया जाएगा। अपने पाठ्यक्रम से इतर पुस्तकों को पढ़ने से बच्चों में पढ़ने की रुचि भी जागृत होगी। कार्यक्रम के संयोजक प्रो.अजय कुमार शुक्ला ने कहा की 18 दिसंबर को सभी स्तर के बच्चे एक खास थीम पर अपने पाठ्यक्रम से इतर पुस्तकों को पढ़ेंगे।
धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डा. ओम प्रकाश ने किया। इस दौरान पर लेखधिकारी पीएन सिंह, डा.अमित उपाध्याय, डा.राजू गुप्ता, डा. तुलिका मिश्र, डा.हर्ष देव वर्मा, डा.मीतू सिंह, डा.आशीष कुमार शुक्ला, डा.अनुपम सिंह, डा. ज्ञानवेंद्र प्रताप सिंह, डा.के सुनीता आदि मौजूद रहीं।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के कमेटी कक्ष में पढ़े गोरखपुर कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में बाएं से लेखाधिकारी पीएन सिंह, कार्यक्रम संयोजक प्रो. अजय कुमार शुक्ला, कुलपति प्रो.वीके सिंह तथा कुलसचिव डॉ. ओमप्रकाश ’ जागरण
पर्यावरण संरक्षण होगा थीम
18 दिसंबर को सुबह 11 से 11.45 बजे तक आयोजित किए जाने वाले ‘पढ़े गोरखपुर’कार्यक्रम का थीम पर्यावरण संरक्षण होगा। कुलपति ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण बहुत ही ज्वलंत विषय है। जिस पर सभी को जागरूक होना चाहिए।