कुशीनगर : आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुई गोद भराई
अन्नप्राशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समय से बच्चों में ऊपरी आहार की शुरूआत करना और गांवों में लड़कों व लड़कियों के बीच के भेदभाव की भावना को समाज से दूर करना है। केन्द्रों पर छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों, धात्री व गर्भवती महिलाओं को अनुपूरक पुष्टाहार की सेवाएं प्रदान की जाती है।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर साप्ताहिक पुष्टाहार वितरण दिवस के लिए निर्धारित पांच, 15 और 25 तारीख को लाभाíथयों को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया जाता है। मुख्य सेविका सरोज देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद रही।