फर्रुखाबाद : एआरपी चयन परीक्षा में नौ शिक्षक फेल
जिले में 40 एआरपी पद के लिए 30 शिक्षकों ने आवेदन किए थे, लेकिन सोमवार को जीजीआइसी में परीक्षा के दौरान 18 शिक्षक ही आए। परीक्षा कराने के लिए बनाई गई टीम में डायट प्राचार्य विजय पाल, डीसी प्रशिक्षण ऋचा यादव के अलावा अंग्रेजी प्रवक्ता सुंदरलाल, सामाजिक विषय के सुनील कुमार पटेल, विज्ञान के मनोज कुमार पाल, गणित के सुशीलकांत व हंिदूी के प्रवक्ता अनिल सिंह ने व्यवस्था देखी। परीक्षा के दौरान शिक्षक बेंच पर ही मोबाइल रखे थे, जिससे नकल से भी इनकार नहीं किया जा सकता। सभी विषयों के प्रश्नपत्रों में 60 सवाल थे। इसके बाद माइक्रो टीचिंग की परीक्षा हुई। माइक्रो टीचिंग के दौरान अंग्रेजी, विज्ञान व सामाजिक विषय के शिक्षक प्रवक्ताओं के सवालों का जवाब नहीं दे सके। मोबाइल लेकर परीक्षा देने के सवाल पर डीसी प्रशिक्षण ने बताया कि शिक्षकों के मोबाइल स्विच आफ करवा दिए गए थे। उन्होंने बताया कि लिखित व माइक्रो टीचिंग परीक्षा में आठ शिक्षक ही पास हुए हैं। लिखित में सात व माइक्रो टीचिंग परीक्षा में दो शिक्षक फेल हुए हैं, जबकि लिखित परीक्षा में पास होने वाले विज्ञान विषय के शिक्षक सुनील कुमार सुमन ने माइक्रो टीचिंग परीक्षा छोड़ दी।
जीजीआइसी में एआरपी चयन की परीक्षा देते शिक्षक ’ जागरण
लिखित परीक्षा में अनुत्तीर्ण शिक्षक
श्याम कुमार मिश्र, संतोष कुमार, पंकज कुमार, बलवीर सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेशबाबू राजपूत व जयप्रकाश।
माइक्रो टीचिंग परीक्षा में अनुत्तीर्ण शिक्षक
घासीराम वर्मा व चंद्रकांत शुक्ल।