फतेहपुर : सवित्त विद्यालयों की संवरेगी दशा
जिले के 72 सवित्त विद्यालयों में लिपिकों की तैनाती महज 234 है। लिपिकों की रिक्त संख्या इन दिनों परेशानी का कारण बनी हुई है। सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रह है जिसके चलते आए दिन फटकार भी मिलती है। लिपिक संवर्ग के पूर्व जिलाध्यक्ष होरीलाल तिवारी कहते हैं कि लिपिकों की भर्ती के लिए बराबर शासन से मांग की जा रही है। चार-चार लिपिकों का काम एक-एक लिपिक कर रहा है। काम के बोझ के तले दब जाने से लिपिक परेशान हैं। मुख्यालय, कोषागार सहित विभिन्न स्थानों की दौड़ भाग के साथ विद्यालय का काम निपटाने की जिम्मेदारी है। अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं उन्हें समय से काम चाहिए। डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन द्वारा लिपिकों का ब्यौरा मांगा गया है। जिसमें संस्थान में स्वीकृत लिपिक के पद, तैनाती, प्रमोशन के जरिए भरे गए पद, सीधी भर्ती से भरे गए पद अलग अलग मांगे गए हैं।
’>>72 सवित्त विद्यालयों की कुंडली बनाने में जुटा डीआइओएस दफ्तर
’>>लिपिकों के सृजित पद और तैनाती के आंकड़े तैयार किए जा रहे