महराजगंज : स्कूल की डगर पर खतरनाक सफर
घना कोहरा सर्दियों में हादसे की प्रमुख वजह है। यातायात मानकों का पालन कराकर इसको टाला जा सकता है। जनपद के सभी स्कूलों में चलने वाली ज्यादातर बसें, वैन और अन्य वाहनों में यातायात मानकों व नियमों का उल्लंघन हो रहा है। परिवहन विभाग की दरियादिली के चलते यह वाहन न केवल सड़कों पर दौड़ रहे हैं बल्कि बच्चों को स्कूल पहुंचा रहे हैं। इन वाहनों में फॉग लाइट, रेडियम पट्टी, इंडीकेटर और वाइपर ठीक न होने से हादसों का खतरा बना रहता है।
घने कोहरे में सामान्य लाइट जलाकर जाता विद्यालय वाहन ’जागरण
’>>वाहन शैक्षणिक संस्था के नाम से पंजीकृत हो
’ वाहन के आगे-पीछे स्कूल बस लिखा हो
’>> गाड़ी पर चालक, स्कूल का मोबाइल नंबर लिखा हो
’>> वाहन 15 वर्ष से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए
’>> स्कूल बस में बच्चों के नाम की सूची एवं रूट चार्ट हो
’>> वाहन में अग्निशमन यंत्र लगा होना चाहिए
चेकिंग अभियान के दौरान अनफिट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। जल्द ही चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। चालकों को सतर्क करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा
आरसी भारती, एआरटीओ महराजगंज