फतेहपुर : दो प्रधानाध्यापकों की वेतनवृद्धि रोकी, शिक्षामित्र को नोटिस
प्राथमिक विद्यालय कोढ़ई के निरीक्षण में शिक्षामित्र जितेंद्र प्रताप सिंह तीसरी बार अनुपस्थित पाए गए। जिस पर उन्हें सेवा समाप्ति के नोटिस जारी कर दिया गया। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्कूल में पंजीकृत 69 बच्चों के सापेक्ष 43 बच्चों की उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। सभी अध्यापकों को कठोर चेतावनी देते हुए उपस्थिति बढ़ाने के आदेश दिए। प्राथमिक विद्यालय जखनी के निरीक्षण में 74 के सापेक्ष 51 बच्चे मौजूद पाए, विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक नहीं हुई पाई, जन पहल रेडियो कार्यक्रम नहीं सुना गया तथा मेन्यू के अनुसार भोजन न बनाए जाने पर प्रधानाध्यापक अरुण कुमार शर्मा की एक अस्थाई वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए। प्राथमिक विद्यालय हरवंशपुर में 55 नामांकन के सापेक्ष 42 की उपस्थिति, प्रबंध समिति की बैठक न होना, जन पहल कार्यक्रम का न सुना जाना, परिषर अव्यवस्थित पाया जाने पर प्रधानाध्यापिका माधुरी देवी की एक अस्थाई वेतनवृद्धि रोक दी गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय उम्मेदपुर के निरीक्षण में 55 नामांकित बच्चों में 42 हाजिर मिले, प्रबंध समिति की बैठक नहीं हुई पाई, दो अध्यापकों को मेडिकल अवकाश पर पाया। प्रधानाध्यापक श्रीमती उमारानी को कठोर चेतावनी दी गई।
’>>बीएसए ने परिषदीय विद्यालयों का किया सघन निरीक्षण
’>>निरीक्षण से शिक्षकों में मचा रहा हड़कंप, लेते रहे रिपोर्ट