हरदोई : शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इन्हें बेहतर शिक्षा देकर देश को संवारने की जिम्मेदारी सभी की है। शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा दें, जिससे उनका भविष्य संवारा जा सके। जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि सरकार लगातार बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए योजनाएं चला रही है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में 63 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सूचि गुप्ता, संकुल प्रभारी मुन्नू सिंह चौहान, गिरीश दीक्षित, वैभव मिश्र रामजी मिश्र, नीतीश समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
कोचिंग संस्थानों की चांदी
जागरण संवाददाता, हरदोई: जैसै जैसे टीईटी की परीक्षा नजदीक आ रही है। कोचिंग संस्थानों की भी चांदी होती जा रही है। कई संस्थान तो ऐसे हैं जहां पर केवल इसी उम्मीद के साथ अध्यापकों को रखा गया था। कई कई बैच लगाए जा रहे हैं, हालांकि कई मानकों का पालन भी नहीं करते हैं।