राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन तो हो गया, लेकिन नियुक्ति के लिए संघर्ष अभी जारी है। अधिकारियों के इस रवैये के चलते सैकड़ों चयनितों की काउंसिलिंग अब तक शुरू नहीं हुई। काउंसिलिंग के बाद ही उन्हें नियुक्ति मिलेगी। उच्च शिक्षा निदेशालय में मंगलवार को ऐसे चयनित इकट्ठा हुए। उच्च शिक्षा प्रतियोगी मोर्चा के बैनर तले हुए प्रदर्शन में चयनित काउंसिलिंग की तारीख घोषित करने की मांग कर रहे थे। लेकिन, अधिकारियों ने उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों के असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती करा रहा है। 35 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती होनी है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 29 जुलाई से चल रहा है। अभी तक 31 विषयों के 550 पदों का परिणाम घोषित हो चुका है। लेकिन, काउंसिलिंग न होने से किसी चयनित को नियुक्ति नहीं मिली। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समरजीत सिंह, पवन सिंह, चंद्रेश पांडेय का कहना है कि अधिकारियों की दिशाहीन कार्यप्रणाली से उनकी नियुक्ति अधर में है। काउंसिलिंग कराने के लिए कई माह से अधिकारियों का चक्कर काटा जा रहा है, लेकिन उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। अगर यही स्थिति रही तो सारे चयनित निदेशालय पर बेमियादी धरने पर बैठ जाएंगे।