महराजगंज : स्वेटर के इंतजार में ठिठुर रहे नौनिहाल
ठंड में बच्चे विद्यालयों में ठिठुर रहे हैं तो कुछ घर के बेमेल स्वेटर पहनकर रोजाना विद्यालय पहुंच रहे हैं। कुछ विद्यालयों में आए छोटे स्वेटर वैसे ही बेकार पड़े हैं तो कहीं अभी तक स्वेटर मिले ही नहीं । शुक्रवार को इस संबंध में जिले के दो परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण की पड़ताल में कुछ इस तरह के हालात देखने को मिले।
स्थान - प्राथमिक विद्यालय बड़हरा रानी : सदर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को कुल पंजीकृत 183 बच्चों के सापेक्ष 130 बच्चे उपस्थित मिले। यहां अधिकतर बच्चे बिना स्वेटर के पढ़ते हुए मिले। प्रधानाध्यापक रणंजय सिंह ने बताया कि विद्यालय में अभी तक स्वेटर नहीं मिल सका है।
स्थान -प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर: सदर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर में कुल पंजीकृत 57 बच्चों में 34 बच्चे ही उपस्थित मिले।प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में अभी स्वेटर नहीं बंट सका है। किसी कारण वश स्वेटर नहीं आया।
प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर में बिना स्वेटर के बैठे छात्र-छात्रएं ’ जागरण