सिद्धार्थनगर : उत्सव के बीच विकास योजनाओं की दिखी झलक
कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व तक प्रदर्शनी को भव्य रूप दिया जा रहा था। एक दिन बारिश के चलते तैयारी में ब्रेक लग गई थी। कृषि विभाग के स्टाल पर वर्मी कंपोस्ट, नाडेप कंपोस्ट, चने की फली बेधक हानि व नियंत्रण, कटुआ कीट हानि व नियंत्रण के बारे में बताया जा रहा है। इसके अलावा अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्र रोटावेटर, सोलरपंप, हैप्पी सीडर, लेबलर आदि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है। डीडी कृषि एलबी यादव, जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी स्टाल पर मौजूद रहे। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्र के किसानों द्वारा उदपादित बदंगोभी, सिमला मिर्च, मूली, केला, नेबू, पपीता, तरबूज, चीकू, अमरूद, लौकी आदि प्रदर्शनी लगाई गई है। पशुपालन विभाग द्वारा सीमन कंटेनर, सेंट्रफ्यूगल मशीन, गर्भ जांच मशीन, माइक्रोस्कोप, सीमन सीथ मशीन की प्रदर्शनी लगी है। जिलापूर्ति, समाज कल्याण, चिकित्सा, वन विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा, मत्स्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल निगम, बैंकों के स्टाल पर योजनाओं को बताया जा रहा है। महिलाओं द्वारा तैयार नमकीन की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
महोत्सव में सरकारी विभागों के लगे प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ करते बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी,उनके बाएं विधायक श्यामधनी राही व सांसद जगदंबिका पाल, महोत्सव में लगे मेले में झूले का आनंद लेते बच्चे रंगोली बनातीं सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल की छात्र आभा,साधना,जुही व अर्पिता ’ जागरण
महोत्सव की भव्यता बढ़ा रही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, मेले में झूले का भी बच्चों ने उठाया आनंद, छात्रओं ने रंगोली सजाकर लोगों का मन मोहा
कपिलवस्तु महोत्सव के शुभारंभ के बाद मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राजयमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ.सतीश द्विवेदी,सांसद जगदंबिका पाल विधायक श्यामधनी राही,चौधरी अमर सिंह को स्मृति चिन्ह देते डीएम दीपक मीणा व एसपी विजय ढुल व मौजूद भीड़ ’ जागरण
आज के कार्यक्रम
’सुबह 11 से दो बजे तक स्वच्छ भारत मिशन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम (समस्त प्रधान, सचिव, बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्य)
’2 से 5:30 बजे तक स्कूली छात्र-छात्रओं का नृत्य/ संगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम
’5:30 से 6:30 बजे तक स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति
’7 से 8:30 बजे तक राजस्थानी नाईट (कोहिनूर लांगा)
’8:30 से 10:30 बजे तक स्वराग फ्यूजन बैंड की प्रस्तुति
बुद्ध के जीवन पर प्रदर्शनी लगी
सिद्धार्थनगर : कपिलवस्तु महोत्सव में भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित छाया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को भगवान बुद्ध के प्रति जानकारी देना रहा। रामानंद प्रजापति ने बताया कि बुद्ध के जीवन की प्रमुख घटनाओं और उनके जीवन के जातक कथाओं को अंकित करके कथात्मक शैली के विकास के बारे में जानकारी दी जा रही है।
केंद्रीय विद्यालय परिसर में मेंहदी एवं पेटिंग प्रतियोगिता आज
जासं, सिद्धार्थनगर: कपिलवस्तु महोत्सव के दूसरे दिन सुबह दस बजे केंद्रीय विद्यालय परिसर में मेहंदी, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग में केंद्रीय विद्यालय परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य जया मिश्र ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को समय से पहुंचना होगा। इसके अलावा अपरान्ह एक बजे राजकीय जिला पुस्तकालय में जूनियर वर्ग के एकल एवं समूह प्रतियोगिता के नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा।