मैनपुरी : बेसिक के स्कूलों में दिखेगा अनुशासन
खंड शिक्षाधिकारी जेपी पाल ने कहा कि स्कूल का कार्यालय सुसज्जित और प्रभावी छवि के दिखने चाहिए। जिन विद्यालयों में फर्नीचर नहीं है उसमें छात्रों के बैठने के लिए उच्च कोटि के टाट बिछाकर विद्यार्थियों को बैठाया जाए। स्कूल में ईश प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को साफ सफाई के प्रति सजग रहने पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने मीना नाम की लड़की की कहानी द्वारा किशोरियों को वर्तमान की कुरीतियों से बचने के लिए प्रेरणा को प्रशिक्षण दिया। सुगमकर्ता द्वारा भी अपने अपने अनुभव का चार्ट के माध्यम से सरोकार किया गया। मीना मंच गठन करने, स्कूल में पुस्तकालय की स्थापना एवं ग्राम शिक्षा समिति के गठन करने का निर्देश दिया। कार्यशाला में कायम सिंह यादव, अमित सिंह बैस, अर्चना चौहान, कैलाश सिंह मौजूद रहे।