फर्रुखाबाद : स्कूल में ठिठुरते बच्चों को अलाव से मिली राहत
प्राथमिक विद्यालय रजलामई में पंजीकृत 95 छात्रों में 28 छात्र विद्यालय पहुंचे। प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने बताया की 75 छात्रों के स्वेटर मिले थे, जिसमें 65 छात्रों को वितरित कर दिए गए। दस स्वेटर बड़े थे, जिनको बदलना है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रोशनाबाद में अभी तक किसी भी छात्र को स्वेटर नहीं मिले हैं। छात्र पुराने स्वेटर पहनकर ही विद्यालय आ रहे हैं। प्रधानाध्यापक मनोज गंगवार ने बताया कि अभी तक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए स्वेटर नहीं आए हैं, इसलिए नहीं मिल पाए। ब्लॉक क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में 5333 छात्रों के लिए स्वेटर की आवश्यकता है। वहीं प्राथमिक विद्यालयों में 3400 छात्रों को अभी तक स्वेटर नहीं मिले हैं। सर्दी अधिक होने के कारण बच्चे ठिठुरते रहते हैं। अन्य जनपदों में छुट्टी की घोषणा हो जाने के कारण अध्यापक विद्यालय लेट पहुंचे। यहां छुट्टी घोषित नहीं की गई। रजलामई स्थित कस्तूरबा विद्यालय में सोमवार को एक भी छात्र विद्यालय नहीं पहुंची। अध्यापक भी 11 बजे विद्यालय पहुंचे। विद्यालय में मौजूद अध्यापिका संध्या ने बताया की छुट्टी के बाद विद्यालय खुले हैं, सर्दी अधिक होने के कारण छात्रएं अभी विद्यालय नहीं आई हैं। 25 दिसंबर को फिर अवकाश होगा, इसके चलते भी अभिभावक छात्रओं को विद्यालय छोड़ने नहीं आए।
संस, कायमगंज: किराए के भवन में चलने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला बजरिया रामलाल में नन्हें मुन्ने बच्चों को कड़ाके की सर्दी में भी खुले आसमान तले बैठाकर पढ़ाया जाता है। सर्द हवाओं व कड़ाके की ठंड के बीच बच्चे ठिठुरते नजर आए। यही हाल नगर के कुछ अन्य स्कूलों का भी है।हाड़ कंपा देने वाली ठंड में नगर के कुछ विद्यालयों में नौनिहाल खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं, जो स्कूल चलो अभियान की पोल खोल रहे हैं। बच्चे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि कंपकपाती ठंड में स्कूल चलो अभियान को सार्थक करें या अपने आपको ठंड से बचाएं। नगर के मोहल्ला बजरिया रामलाल स्थित परिषदीय विद्यालय में नन्हे मुन्ने छात्र छात्रएं सर्द हवाओं व कंपकपाती ठंड में खुले आसमान के तले ककहरा व गिनती सीख रहे हैं। कुछ बच्चे बरामदे में बैठकर पढ़ते मिले। उन्हें भी तीन ओर से सर्द हवा के थपेड़े लग रहे थे। किराए के भवन में चलने वाले इस स्कूल में एक कमरा तो बना हैं लेकिन जर्जर हालत में है। स्कूल में मौजूद अध्यापक शिरीष कुमार ने बताया कि स्कूल भवन किराए का है। जो कमरा बना है, उसकी छत का प्लास्टर टूट कर गिरता। इस कारण बच्चों को उसमें नहीं बैठाते। यही हाल मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा व जटवारा स्थित स्कूलों का है।
शमसाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रजलामई में अलाव तापते बच्चे ’ जागरण
आज से सुबह दस बजे खुलेंगे स्कूल
जासं, फरुखाबाद : सर्दी को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया है। मंगलवार से नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल सुबह दस बजे खुलेंगे और तीन बजे छुट्टी होगी।
ठंड के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने 18 से 21 दिसंबर तक सभी स्कूलों में अवकाश कर दिया था। इसके बाद लखनऊ समेत कुछ जिलों में 23 व 24 दिसंबर को भी अवकाश घोषित कर दिया। इसको लेकर जिले में भी सोमवार को स्कूल खोलने में असमंजस की स्थिति बनी रही। इसी असमंजस के चलते अवकाश न होने के बावजूद कुछ स्कूल बंद भी रहे। हालांकि सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रमेशचंद्र जौहर ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल 24 दिसंबर से सुबह दस बजे खुलेंगे और तीन बजे बंद होंगे। वहीं शिक्षक नेता भूपेश पाठक ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र भेजकर कहा कि सर्दी के चलते बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है। सर्दी को देखते हुए अवकाश घोषित किया जाए।
कायमगंज के बजरिया रामलाल प्राथमिक विद्यालय में खुले मैदान में लगी कक्षा ’ जागरण