फर्रुखाबाद : नवोदय छात्रवास में बच्चों को कुर्सी-मेज तक उपलब्ध नहीं
डीएम ने छात्रवास में सभी गेट को सीसी कैमरों से कवर किए जाने व फुटेज की मॉनीटरिंग को कंट्रोल रूम की स्थापना किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने भोजनालय व डायनिंग हॉल का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता में सुधार की सलाह दी। समय-समय पर खाद्य विभाग से भोजन व खाद्य पदार्थो की जांच कराने को भी कहा। वहां उपयोग किए जा रहे फोचरून तेल की जांच कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान छात्रवास परिसर में बन रही सीसी रोड की गुणवत्ता खराब पाई गई। निर्माण कार्य की टीएसी जांच कराने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर में रिक्त पड़ी भूमि में से पांच एकड़ पर हरी सब्जी उगाई जाए। जिससे बच्चों को ताजी सब्जियां मिल सकें। अधिकांश शौचालयों में पानी लीकेज को ठीक कराने के निर्देश दिए।