राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अर्थशास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन निरस्त कर दिया है। सचिव वंदना त्रिपाठी की ओर से संशोधित चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
यूपीएचईएससी विज्ञापन संख्या 47 के तहत अशासकीय सहायताप्राप्त महाविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन कर रहा है। अर्थशास्त्र विषय का परिणाम जारी हो चुका है। इसमें सामान्य वर्ग के क्रमांक दो पर चयनित अभ्यर्थी डा. संतोष कुमार शुक्ल का चयन हुआ। पद के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थी के न्यूनतम अर्हता न होने की शिकायत आयोग को मिली। आयोग ने शिकायत के संबंध में अभ्यर्थी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया। डा. शुक्ल की ओर से दिए गए स्पष्टीकरण व शिकायत के आधार पर संबंधित प्रकरण विषय विशेषज्ञों के समक्ष रखा गया। सचिव ने बताया कि विषय विशेषज्ञों की राय पर डा. शुक्ल का असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र के पद पर निर्धारित योग्यता न रखने के कारण चयन निरस्त कर दिया गया है।
यूपी बोर्ड की परीक्षक सूची का इंतजार : यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं दो चरणों में होनी हैं। पहले चरण की परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होनी हैं। अभी तक बोर्ड ने परीक्षक सूची तय नहीं की है। हालांकि ऐसे संकेत थे कि सात दिसंबर तक पहली सूची जारी होगी, संभव है कि सोमवार को लिस्ट जारी हो जाए।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों के लिए 2016 की शिक्षक चयन भर्ती पूरा होने का नाम नहीं ले रही है। लिखित परीक्षा के छह माह बाद भी प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी पीजीटी-टीजीटी कला विषय का परिणाम नहीं आया है। इस रिजल्ट के लिए प्रतियोगी कई बार चयन बोर्ड अफसरों से संपर्क कर चुके हैं और उन्हें जल्द परिणाम का आश्वासन भी मिला लेकिन, इंतजार बढ़ता ही जा रहा है।
चयन बोर्ड ने पीजीटी व टीजीटी 2016 शिक्षक चयन के लिए लिखित परीक्षा फरवरी व मार्च में कराई थी। 25 अक्टूबर को दोनों के अधिकांश विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया, केवल हंिदूी व कला विषय का रिजल्ट लंबित था। एक माह बाद 26 नवंबर को हंिदूी का भी रिजल्ट आ गया, अब कला का रिजल्ट रुका है।
पीजीटी-टीजीटी 2016 का भी रिजल्ट अधूरा