महराजगंज : निरीक्षण में डीपीओ ने चखी एमडीएम की गुणवत्ता
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुबह 11.30 बजे प्राथमिक विद्यालय कांध पर पहुंचे। स्कूल में कुल पंजीकृत 105 बच्चों के सापेक्ष केवल 44 बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों में गणित का ज्ञान कम रहा।
कक्षा पांच का बच्चा सामान्य जोड़ नहीं कर सका। बच्चों में गणित का ज्ञान बढ़ाने पर जोर दिया। स्कूल पर बच्चों के लिए एमडीएम में चावल व दाल बना था। इसे खाकर उन्होंने इसकी गुणवत्ता जांची और संतोष व्यक्त किया।
स्कूल में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर कुल 23 बच्चे उपस्थित मिले। जिस पर उन्होंने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर शतप्रतिशत बच्चों के उपस्थिति का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी एमडीएम के तहत भोजन दी जा रही है।
प्राथमिक विद्यालय कांध में एमडीएम चखते जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय (स्लेटी कलर के स्वेटर में ) , सबसे दाएं खड़ी गुलाबी साड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बाबी व बाएं बैठीं शिक्षामित्र ममता मिश्र ’ जागरण
’>>बच्चों में गणित का ज्ञान बढ़ाने पर दिया गया जोर
’>>बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए दिए निर्देश