मुजफ्फरनगर : मिड-डे-मील में मरा हुआ चूहा, नौ बच्चों की हालत बिगड़ी
मंगलवार को स्वयंसेवी संस्था जनकल्याण सेवा समिति ने कॉलेज में मिड-डे-मील के रूप में दाल-चावल की सप्लाई की थी। पूर्वाह्न करीब 11 बजे 250 बच्चों को कतार में बैठाया गया। शिक्षक डॉ. मन्नू प्रसाद ने भोजन की गुणवत्ता जांची। इसके बाद एनजीओ कर्मियों ने पहली कतार के नौ बच्चों को भोजन परोसा। दूसरी कतार में भोजन परोसते समय एक बच्चे के बर्तन में मरा हुआ चूहा दिखा।
आनन-फानन में बच्चों को परोसा गया भोजन वापस लेकर सारा मिड-डे-मील सील कर दिया। तब तक नौ बच्चे भोजन कर चुके थे।