सिद्धार्थनगर में 11 फर्जी शिक्षक बर्खास्त
जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षकों के पकड़े जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीएसए डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी ने 11 और शिक्षकों का फर्जीवाड़ा सामने आने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया है। इनके अलावा चिह्नित छह अन्य फर्जी शिक्षकों पर कभी भी गाज गिर सकती है। बर्खास्त शिक्षकों में छह देवरिया, तीन बलिया व एक-एक गोरखपुर और वाराणसी के हैं।
बर्खास्त किए गए सभी 11 शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे थे। जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर बीएसए ने सभी को बर्खास्तगी का नोटिस थमा दिया। इससे पूर्व जिले में कार्यरत 92 शिक्षकों को 2019 में तत्कालीन बीएसए राम सिंह ने बर्खास्त किया था। इन सभी पर सदर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। कुछ गिरफ्तार कर लिए गए थे। बाकी अब भी फरार चल रहे हैं।
ये फर्जी शिक्षक हुए बर्खास्त
-बृज किशोर यादव, पूमावि बघाड़ी डुमरियागंज, निवासी कुईचर, थाना भाटपाररानी, जिला देवरिया
-जीवन कुमार, पूमावि अहिरौली पड़री भनवापुर, निवासी बिछिया जंगल तुलसीदास निकट ताड़ीखाना थाना शाहपुर, जिला गोरखपुर
-अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, पूमावि सरोथर कठौतिया भनवापुर, निवासी परसिया उर्फ खरजरवा थाना मईल, जिला देवरिया
-अबरार अहमद, पूमावि पकडिहवा शोहरतगढ़, निवासी बगही थाना मईल, जिला देवरिया
-नीता, पूमावि पकड़ीलाल जोगिया, निवासी कुईचर थाना भाटपाररानी, जिला देवरिया
-राजेश कुमार गुप्त, पूमावि महथावल लोटन, निवासी पनिचा थाना मनियार, जिला बलिया
-विवेकानंद, पूमावि पकड़ीलाला जोगिया, निवासी पांडेयपुर थाना कैंट वाराणसी,
-रितेश सिंह, पूमावि अमौली एकडेंगवा भनवापुर, निवासी कुईचर थाना भाटपाररानी, जिला देवरिया
-निवेदिता, पूमावि मानपुर बढ़नी, निवासी कुईचर थाना भाटपाररानी, जिला देवरिया
-संपति यादव, पूमावि रामगढ़ नौगढ़, निवासी खेजुरी थाना खेजुरी, जिला बलिया
-धर्मेंद यादव, पूमावि भरवलिया बर्डपुर, निवासी उपाध्याय चक थाना सिकंदरपुर, जिला बलिया
फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले17 शिक्षकों की पहचान की गई थी। उनमें से 11 को बर्खास्त कर दिया गया है। छह की पत्रावलियों की तलाश की जा रही है।
डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी, बीएसए