महराजगंज : 13782 परीक्षार्थी देंगे टीईटी की परीक्षा, तैयारियां पूरी
हिन्दुस्तान टीम ,महराजगंज । शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) अब आठ जनवरी को होगी। महराजगंज में यह परीक्षा पूर्व के निर्धारित सभी 16 परीक्षा केंद्रों पर होगी, जहां 13782 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा पहली पाली में 16 केंद्रों व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दूसरी पाली में सात केंद्रों पर होगी।
टीईटी की परीक्षा पहले 22 दिसंबर को होनी थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों से परीक्षा की तिथि टल गई थी। अब यह परीक्षा आठ जनवरी को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों व समय पर ही होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से 12:30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों को चार जोन में बाटा गया है। हर जोन के लिए एसडीएम को जोनल मजिस्टे्रट बनाया गया है। हर परीक्षा केंद्र पर दो-दो पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
इसमें प्रशासन के एक-एक अधिकारी व शिक्षा विभाग के एक-एक प्रधानाध्यक/सहायक अध्यापक पर्यवेक्षक के रूप में परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्टे्रट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा चार सचल दल बनाया गया है।
परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा। वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र में अंकित फोटो युक्त आईडी व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के किसी भी समेस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति या संबंधित संस्थान के रजिस्ट्रार/ सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जाएगा।
अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना फोटा पहचान पत्र भी लाना होगा। जिसमें निर्वाचन कार्ड, फोटोयुक्त बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, पासपोर्ट या आधार कार्ड में से कोई एक लाना होगा।
टीईटी की परीक्षा की तिथि बदलकर अब आठ जनवरी कर दी गई है। परीक्षा पूर्ववत सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय पर होगी। परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अशोक कुमार सिंह, डीआईओएस