लखनऊ विश्वविद्यालय ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के कारण 8 जनवरी को प्रस्तावित यूजी-पीजी की सभी सेमेस्टर परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। अब ये परीक्षाएं 13 जनवरी को होंगी। विवि प्रशासन ने सोमवार को परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम भी जारी कर दिया। परीक्षा नियंत्रक ले. कर्नल एके मिश्रा के मुताबिक, परीक्षाओं की सिर्फ तारीख बदली गई है। समय में बदलाव नहीं किया गया है।
एलयू सेंटर पर होंगे पेपर: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन की वजह से दिसंबर में कई परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थीं। 7 जनवरी से एलयू के ओल्ड कैंपस में शास्त्री, बीसीएए बीएससी (एग्रीकल्चर), वीवोक (सॉफ्टवेयर), वीवोक (रिनीवल एनर्जी), बीकॉम ऑनर्स, एमकॉम अप्लाइड इकोनॉमिक्स, एमएससी फूड प्रोसेसिंग, एमएससी मैथमैटिक्स, एमएसडब्ल्यू, एमपीएचसीएम, एचसीवाईएस, बीए शारीरिक शिक्षा, बीपीएस और एमपीएड की परीक्षाएं शुरू होंगी। वहीं, इंजिनियरिंग और एमसीए की परीक्षाएं न्यू कैंपस में होंगी।
एलयू सेंटर पर होंगे पेपर: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन की वजह से दिसंबर में कई परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थीं। 7 जनवरी से एलयू के ओल्ड कैंपस में शास्त्री, बीसीएए बीएससी (एग्रीकल्चर), वीवोक (सॉफ्टवेयर), वीवोक (रिनीवल एनर्जी), बीकॉम ऑनर्स, एमकॉम अप्लाइड इकोनॉमिक्स, एमएससी फूड प्रोसेसिंग, एमएससी मैथमैटिक्स, एमएसडब्ल्यू, एमपीएचसीएम, एचसीवाईएस, बीए शारीरिक शिक्षा, बीपीएस और एमपीएड की परीक्षाएं शुरू होंगी। वहीं, इंजिनियरिंग और एमसीए की परीक्षाएं न्यू कैंपस में होंगी।