एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

सिद्धार्थनगर : दुल्हनों को सजाने के लिए लगी 20 शिक्षिकाओं की ड्यूटी, आदेश की कॉपी वायरल होने के बाद एबीएसए सस्पेंड, आदेश हुआ वापस

0 comments

सिद्धार्थनगर : दुल्हनों को सजाने के लिए लगी 20 शिक्षिकाओं की ड्यूटी, आदेश की कॉपी वायरल होने के बाद एबीएसए सस्पेंड, आदेश हुआ वापस

हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थनगर । सिद्धार्थनगर जिले में मंगलवार को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में महिला शिक्षिकाओं को दुल्हनों को सजाने का जिम्मा सौंपे जाने के मामले में एबीएस को सस्पेंड कर दिया गया है। बात चौंकाती जरूर है, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग से इस आशय का बाकायदा आदेश जारी किया गया था। खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ ध्रुव प्रसाद जायसवाल ने दुल्हनों को सजाने के लिए 20 शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई थी। उन्हें सुबह 9 बजे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने को कहा गया था। यह खबर फैली तो अधिकारी बैकफुट पर नजर आए। इस आदेश को लेकर चारों तरफ से आलोचनाएं झेलने के बाद देर शाम बीएसए ने आदेश को निरस्त कर दिया। 

जिला जेल के सामने मंगलवार को प्रशासन की ओर से 28 जनवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। इसमें 184 जोड़े एक-दूजे का हाथ थामेंगे। इसके लिए प्रशासन ने सोमवार से पंडाल लगाना शुरू कर दिया है। इस बीच सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ ध्रुव प्रसाद जायसवाल ने लिखित आदेश जारी कर 20 शिक्षिकाओं को 28 जनवरी की सुबह नौ बजे सामूहिक विवाह स्थल पर पहुंचने को कहा था। इन शिक्षिकाओं की ड्यूटी दुल्हनों को सजाने के लिए लगाई गई थी।

इन शिक्षिकाओं की लगी है ड्यूटी


साक्षी श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय, गोवर्धनपुर

संध्या कबीर, प्राथमिक विद्यालय, बेलौहा
नीलम वर्मा, प्राथमिक विद्यालय, जवाहर नगर
वंदना यादव, प्राथमिक विद्यालय, मुड़िला
नीलम, प्राथमिक विद्यालय, साड़ी
आरती चौधरी, प्राथमिक विद्यालय, गोसाईपुर
जूही मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय, नौगढ़
प्रतिभा श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय, जगदीशपुर राजा
पल्लवी सिंह, प्रावि, बचड़ा-बचड़ी
ऊषा उपाध्याय प्रावि, अहिरौली
अनुराधा, प्रावि, बलुरी
सुषमा जायसवाल, प्रावि, सेखुइयां
नाजमीन, प्रावि, रोमापार
संगीता प्रावि, नौगढ़
प्रियदर्शिका पांडेय, पूमावि, बरगदवा
अनुराधा शुक्ला, प्रावि, रेहरा
संदीपा राजा, प्रावि, रामपुर
कालिंदी शर्मा, प्रावि, पलिया टेकधर
शांति यादव, शिक्षामित्र, प्रावि, मुड़िला
साधना श्रीवास्तव, शिक्षामित्र, प्रावि, नौगढ़

आदेश पर अधिकारियों ने दिया ये बयान

-खंड शिक्षा अधिकारी ध्रुव प्रसाद जायसवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह स्थल पर शिक्षिकाओं की ड्यूटी देखरेख के लिए लगाई है।

-बीएसए डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाने की जानकारी मिली है। उन्हें लिखा-पढ़ी में ड्यूटी नहीं लगानी चाहिए थी। वैसे ही लगा देनी चाहिए थी। 


-दीपक मीणा, डीएम ने बताया कि शिक्षिकाओं का ऐसे कामों में ड्यूटी लगाना गलत है। बीएसए से पूछता हूं कि दुल्हनों को सजाने में शिक्षिकाओं की ड्यूटी कैसे लगा दी गई। सभी की ड्यूटी कैंसिल की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

पढ़ाई को छोड़ दुल्हन सजाने में लगी थी शिक्षिकाओं की ड्यूटी, डीएम ने निरस्त किए निर्देश

डिजिटल न्यूज डेस्क, सिद्धार्थनगर।  
सामूहिक विवाह में दुल्हन सजाएंगी शिक्षिकाएं
सामूहिक विवाह में दुल्हन सजाएंगी शिक्षिकाएं - फोटो : file
पहली बार ऐसा मौका होता, जब शिक्षिकाएं पढ़ाई छोड़ दुल्हन को सजातीं। इसके लिए बकायदा शिक्षा विभाग ने लिखा-पढ़ी में निर्देश भी जारी कर दिया था। इस निर्देश के बाद से विभाग में कटाक्ष का दौर शुरू हो गया था, क्योंकि जो पत्र जारी किया गया है, वह सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हुआ। वायरल होने के बाद से लोगों के कमेंट भी आने शुरू हो गए था।
मामला शासन तक पहुंचने के बाद डीएम ने निर्देश को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि जैसे ही पत्र की जानकारी मिली, वैसे ही बीईओ के निर्देश को निरस्त करते हुए, बीईओ ध्रुव जायसवाल को देर रात निलंबित कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह 28 जनवरी को होना है। इस बार सामूहिक विवाह में 184 जोड़े एक-दूसरे के जिदंगी भर के साथ बनेंगे। इन्हीं जोड़ों में 27 लोग निकाह भी करेंगे। इसी क्रम में प्रशासन की ओर से सबको अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 

निर्णय की कॉपी सोशल मीडिया पर बड़़ी तेजी से वायरल

इसी जिम्मेदारी के तहत शिक्षा विभाग की 18 शिक्षिकाएं और दो शिक्षामित्र की ड्यूटी इसलिए लगाई गई थी कि वह दुल्हनों को तैयार करें। बकायदा इसके नौगढ़ बीईओ ध्रुव जायसवाल ने लिखा-पढ़ी भी की है। इस निर्णय की कॉपी सोशल मीडिया पर बड़़ी तेजी से वायरल भी हुआ।
 

फेसुबक पर यूजरों ने कटाक्ष के तौर पर कमेंट भी शुरू कर दिए है। एक यूजर ने लिखा है कि अच्छा है बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाएं वैसे भी पढ़ाई नहीं करा पा रही है, कम से कम वह दुल्हनों को ठीक ढंग से तैयार कर लेंगी। इसके बदले उन्हें कुछ दिया भी न जाए। एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा है शिक्षा मंत्री के जिले में प्रयोग अच्छे हो रहे हैं। ऐसे प्रयोगों से सीखने की जरूरत है।
 

इनकी लगाई गई ड्यूटी

आदेश में दुल्हन सजाने के लिए शिक्षिकाओं व महिला शिक्षामित्रों को लगाया गया था। इनमें प्रावि. नौगढ़ की शिक्षा मित्र साधना श्रीवास्तव, प्रावि मुड़िला की शिक्षा मित्र शांती यादव, प्रावि गोवर्धनपुर की अध्यापिका साक्षी श्रीवास्तव, बेलौहा की संध्या कबीर, जवाहरनगर की नीलम वर्मा, मुड़िला की वंदना यादव, साड़ी की नीलम, गोसाईपुर की आरती चौधरी, नौगढ़ की जूही मिश्रा व संगीता, जगदीशपुर राजा की प्रतिमा श्रीवास्तव, बचड़ा-बचड़ी की पल्लवी सिंह, अहिरौली की ऊषा उपाध्याय, बलुरी की अनुराधा, सेखुइया की सुषमा जायसवाल, रोवापार की नाजमीन, रेहरा की अनुराधा शुक्ला, रामपुर की संदीपा राजा, पलियाटेकधर की कालिंदी शर्मा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरगदवा की प्रियदर्शिका पांडेय के शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।