उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के जिलाध्यक्ष केशवमणि तिवारी के अध्यक्षता में संघर्ष के पांचवे चरण को सफल बनाने हेतु 21 जनवरी 2020 को शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर विद्यालयों में करेंगे तालाबंदी हेतु सभी ब्लॉको के अध्यक्ष एवं मंत्रियों के साथ शिक्षक भवन महराजगंज में बैठक हुई जिसमें जिसमे बिभिन्न मांगो पर सरकार की उपेक्षा पर खेद व्यक्त किया गया साथ ही 21 जनवरी को पूर्ण तालाबंदी के रणनीति पर चर्चा हुई इस बैठक में सत्येंद्र कुमार मिश्र मनौवर अली अंसारी राघवेंद्र नाथ पाण्डेय बैजनाथ सिंह अखिलेश पाठक प्रदुम्मन सिंह आनंदपाल गौतम श्याम विहारी धनप्रकाश त्रिपाठी हरिश्चंद्र चौधरी अनूप कुमार अतीकुर्रहमान अरविंद कुमार राजू सिंह गोपाल पासवान आदि पदाधिकारी मौजूद थे इस कार्यक्रम का संचालन अभय कुमार दुबे ने किया
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...