जिले के 50 शिक्षक 'निष्ठा' से लैस होकर छात्रों को देंगे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
क्रासर :
सारनाथ डायट पर संपन्न हुआ निष्ठा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण
जिले के बारह ब्लाकों से कुल 50 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
महराजगंज
सारनाथ स्थित वाराणसी डायट पर महराजगंज जनपद के 48 शिक्षकों का पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण संपन्न हो गया। प्रशिक्षण संपन्न होने के साथ ही जिले के 48 प्रधानाचार्य और शिक्षक प्रशिक्षित हो गए। प्रशिक्षण निष्ठा यानी नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट का हुआ है। महराजगंज जनपद का यह नवां बैच था। इस बैच में जिले के बारह ब्लाकों से 42 एआरपी तथा आठ एसआरपी ने प्रतिभाग किया । गौरतलब हो कि 20 जनवरी से 24 जनवरी 2020 तक नौवां बैच संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को पाठ्यचर्या, समावेशी शिक्षा, पॉक्सो एक्ट, विद्यालय आधारित अवलोकन, भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान शिक्षण कार्य, आइसीटी, कला आधारित शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, नेतृत्व शिक्षा संवर्द्धन, विद्यालय सुरक्षा, छात्राओं की सुरक्षा, खेलकूद, योग आदि जानकारी दी गई। इस दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों को रूचिकर तरीके से पढ़ाने की कला आदि की जानकारी दी गई।
अंतिम दिन एनसीईआरटी की शिक्षिका मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर रश्मि संघई ने प्रशिक्षुओं को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए मोटिवेट किये और प्रोजेक्टर पर कई तकनीक दिखाए। सभी शिक्षकों ने ऑनलाइन पोस्ट टेस्ट सर्वेक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया गया।
इस दौरान शिक्षकों ने छात्र—छात्राओं को बेहतर तरीके से पढ़ाने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और बच्चों में पढ़ने के प्रति रूचि पैदा करने का संकल्प लिया। मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर के विजयन ने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्राथमिक स्तर पर ही शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत की है।
बाक्स :
*परिषदीय शिक्षक भी अब छात्रों को देंगे ऑनलाइन शिक्षा*
सरकारी विद्यालय के शिक्षक भी अब छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे सकेंगे। महराजगंज जनपद के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण पूर्व ऑन लाइन सर्वेक्षण (Pre test) में भाग लिया। मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर पदमा यादव, प्रोफेसर अरुणाभ सौरभ, प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर आनंद आर्या, चारू मलिक, सुनीता सानवल ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य हैं जिसमें निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। डायट प्राचार्य डॉ उमेश कुमार शुक्ल ने शिक्षकों को पढ़ाने के तरीके को प्रोजेक्टर पर दिखाकर भी समझाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्राथमिक स्तर पर ही शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत छात्रों में महत्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों को कैसे रोचक तरीके से पढ़ाए इसके टिप्स दिए।
*सारनाथ में संपन्न हुआ प्रशिक्षण*
यहां बता दें कि जिले के 50 शिक्षकों को सारनाथ में पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण दिया था। अब सभी मास्टर ट्रेनर जनपद में शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे । महराजगंज जिले में शिक्षकों को महराजगंज जनपद से इस प्रशिक्षण में नागेन्द्र चौरसिया, डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी, अजय भास्कर, इन्द्रजीत यादव, नूरूल हसन, पवन पटेल, अनामिका मिश्रा, रविन्द्र सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, अविनाश कुमार मिश्र, आशुतोष पटेल, प्रद्युम्न सिंह, दिलीप नारायण, सत्येन्द्र कुमार गुप्त, संजय यादव, प्रवीण कुमार, बलराम यादव, रामेश्वर मौर्य, अजय सिंह, अश्विनी कटियार, नीरज कुमार, पूजा चौधरी, प्रवीण त्रिपाठी आदि ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। यह कार्यक्रम तब तक जारी रहेगा जब तक जिले के सभी शिक्षक और प्रधानाचार्य निष्ठा से प्रशिक्षित नहीं हो जाएंगे ।