एनबीटी, लखनऊ : आठ जनवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के लिए जो भी केंद्र बने हैं उनके 500 मीटर के दायरे की फोटो कॉपी वाली दुकानें, साइबर कैफे और पीसीओ बंद रखे जाएंगे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने एसएसपी को इस संबंध में पत्र भेज दिया है।
प्रदेश में 8 जनवरी को दो पालियों में टीईटी होगी। इसके लिए राजधानी में 82 केंद्र बने हैं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि नगर मैजिस्ट्रेट और सभी अपर नगर मैजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी के साथ सुबह 8 बजे से अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।
परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ भी लगाई जाएगी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ निरीक्षक एवं अन्य कोई भी कर्मचारी मोबाइल, नोटबुक या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। यदि किसी के पास यह चीजें पाई गईं तो दंडात्मक कार्रवाई होगी। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं स्टैटिक मैजिस्ट्रेट भी कैमरायुक्त मोबाइल फोन/ स्मार्टफोन नहीं ले जा सकेंगे।
सेक्टर मैजिस्ट्रेट के साथ रहेंगे सशस्त्र गार्ड: टीईटी परीक्षा के लिए सेक्टर मैजिस्ट्रेट के साथ सशस्त्र गार्ड की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। हर सेक्टर मैजिस्ट्रेट के वाहन के साथ दो-दो आर्म गार्ड रहेंगे। इसके लिए 94 आर्म गार्ड की सूची तैयार की गई है।
प्रदेश में 8 जनवरी को दो पालियों में टीईटी होगी। इसके लिए राजधानी में 82 केंद्र बने हैं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि नगर मैजिस्ट्रेट और सभी अपर नगर मैजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी के साथ सुबह 8 बजे से अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।
परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ भी लगाई जाएगी। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ निरीक्षक एवं अन्य कोई भी कर्मचारी मोबाइल, नोटबुक या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। यदि किसी के पास यह चीजें पाई गईं तो दंडात्मक कार्रवाई होगी। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं स्टैटिक मैजिस्ट्रेट भी कैमरायुक्त मोबाइल फोन/ स्मार्टफोन नहीं ले जा सकेंगे।
सेक्टर मैजिस्ट्रेट के साथ रहेंगे सशस्त्र गार्ड: टीईटी परीक्षा के लिए सेक्टर मैजिस्ट्रेट के साथ सशस्त्र गार्ड की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। हर सेक्टर मैजिस्ट्रेट के वाहन के साथ दो-दो आर्म गार्ड रहेंगे। इसके लिए 94 आर्म गार्ड की सूची तैयार की गई है।