लखनऊ : काकोरी में निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई, शुरुआत, शिक्षकों को वैज्ञानिक तरीके से पढ़ाने की कला सिखाई जाएगी
लखनऊ, काकोरी। हिन्दुस्तान संवाद : काकोरी विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक की निष्ठा ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को इंटरप्राइज पब्लिक इंटर कॉलेज में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अमर कान्त सिंह व खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता मौजूद रहे। बीएसए डॉ अमरकांत ने बताया निष्ठा ट्रेनिंग कार्यक्रम के जरिए शिक्षकों को नवाचार के जरिए बच्चों को पढ़ाने की कला सिखाई जाएगी। ट्रेनिंग के बाद शिक्षक अपने विद्यालय में बच्चों को ऑनलाइन मोबाइल से प्रशिक्षित होकर बच्चों को शिक्षित करेंगे। इससे बच्चों का मूल्यांकन भी ऑनलाइन होता रहेगा। मोहनलालगंज ब्लाक में भी पांच दिवसीय निष्ठा ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरूआत डायट के प्राचार्य डॉ पवन सचान ने की। जिला समन्वयक संतोष मिश्र ने बताया कार्यक्रम में मोहनलालगंज ब्लाक के 1093 परिषदीय अध्यापको को सात चरणो में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में ब्लाक के 150 शिक्षक शामिल हुए।