बीस हेडमास्टर को स्पष्टीकरण, रुकेगा वेतन
कायाकल्प, वृहद मरम्मत व स्कूलों की रंगाई-पुताई के लिए सोमवार को सदर बीआरसी में खंड शिक्षा अधिकारी ओपी तिवारी ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। इस दौरान बैठक में गैरहाजिर 20 हेडमास्टर को कारण बताओ स्पष्टीकरण जारी किया गया। बीईओ ने बताया की जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर वेतन रोका जाएगा।
बैठक में बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों के साथ सिलसिलेवार परिषदीय विद्यालयों की रंगाई-पुताई की समीक्षा की। इस दौरान यह पता चला कि कुछ स्कूलों पर पेंटिंग का कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। कहा कि सभी विद्यालय में 25 जनवरी तक रंगाई पुताई व मरम्मत का कार्य हर हाल में पूर्ण हो जाना चाहिए। पैसा भेजा का चुका है। इसके बाद भी काम नहीं होने पर यह माना जाएगा कि गबन की योजना है। इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कायाकल्प योजना की समीक्षा के दौरान यह पता चला कि अधिकांश स्कूलों में कायाकल्प का काम शुरू है लेकिन अभी तक एक भी स्कूल कायाकल्प से संतृप्त नहीं हो पाए हैं। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि कायाकल्प 31 मार्च तक मुक्कमल हो जाना है। सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान से समन्वय बना कर कायाकल्प का काम पूरा कराने का निर्देश दिया। बैठक में कन्या सुमंगला योजना, एसएमसी की बैठक, स्वेटर वितरण व गणतंत्र दिवस की तैयारी की भी समीक्षा हुई। इस मौके पर बैजनाथ सिंह, रेयाज अहमद खान, अखिलेश पाठक, बृजेंद्र मिश्रा, राजेश धारिया, रीना, डॉ हरितिमा, निमिता सिंह, नर्वदा चन्द, संजय वर्मा,राजेंद्र वर्मा, इकरामुल हक, किरण त्रिपाठी, अर्चना सिंह, शकील अहमद, सुनील गौतम,वाजिद अली आदि मौजूद रहे।