महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में लगेगा सोलर आरओ, गोरखपुर-बस्ती मंडल के जेई प्रभावित नौ क्षेत्रों के स्कूल को प्राथमिकता
महराजगंज। जेई-एईएस प्रभावित स्कूलों की सूची उपलब्ध इनके आसपास के विद्यालयों में वरीयता के आधार पर संयंत्र स्थापित क्षेत्रों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में कराने को कहा गया। जिससे अध्ययनरत शासन ने सोलर आरओ संयंत्र
बच्चों को पेयजल में किसी प्रकार लगाने की योजना बनाई है। इसके की समस्या उत्पन्न न हो। नेडा के तहत गोरखपुर-बस्ती मंडल के नौ जिले के कौड़ीराम व जगदीशपुर परियोजना अधिकारी उदयभान क्षेत्रों में संयंत्र की स्थापना के लिए क्षेत्र, कुशीनगर जिले के नौरंगिया, त्रिपाठी ने बीएसए को पत्र भेजकर क्षेत्रों का नाम निर्धारित करते हुए खड्डा व कसियान क्षेत्र तथा बस्ती उपरोक्त स्थानों से जुड़े विद्यालयों प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों के बस्ती सदर व कप्तानगंज क्षेत्र में का नाम उपलब्ध कराने को कहा है। प्राथमिकता के आधार पर बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सोलर आरओ संयंत्र स्थापित कराने पर कहा कि सूची तैयार कराई जा रही है। उपरोक्त क्षेत्रों रही है, जल्द ही नेडा को भेज सिसवां व निचलौल क्षेत्र, गोरखपुर को जेई-एईएस प्रभावित बताते हुए दी जाएगी।