बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए मॉडल पेपर से करवाई जाएगी प्रैक्टिस | ||
प्रॉजेक्ट के तहत हर स्कूल के पांच-पांच मेधावियों का होगा चयन | ||
सरकारी स्कूलों में अब मिशन टॉपर | ||
ऑनलाइन होंगी कॉपियां इस प्रॉजेक्ट के तहत प्री बोर्ड परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की कॉपियां ऑनलाइन अपलोड की जाएंगी। इससे परीक्षा में जवाब लिखने का अंदाजा हो सकेगा।•कमजोर बच्चों के लिए रेमेडियल कक्षाएं चलाई जाएंगी। •स्टूडेंट्स को लेखन शैली की जानकारी दी जाएगी। •परीक्षार्थियों के परिवारों को भी पौष्टिक आहार और योग को छात्रों की दिनचर्या में शामिल किए जाने का सुझाव दिया जाएगा। इसका वह रोजाना निरीक्षण करेंगे। •एनबीटी, लखनऊ: सरकारी, एडेड और सेल्फफाइनैंस स्कूलों के स्टूडेंट्स भी बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर बन सकते हैं। इन स्टूडेंट्स के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मिशन टॉपर प्रॉजेक्ट शुरू किया गया है। इसके तहत हर स्कूल से कम से कम 5-5 मेधावियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने के उद्देश्य से तैयारी करवाई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चयनित मेधावियों को शिक्षक मॉडल पेपर के जरिए प्रैक्टिस करवाएंगे, जो भी कमियां होंगी, उस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस संबंध में सभी स्कूलों से 13 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी गई है। टाइम मैनेजमेंट और काउंसलिंग से राहें आसान बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्रों में तनाव की समस्या हो जाती है। इससे दूर रखने के लिए मेधावियों की काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए स्कूल में काउंसलिंग सेशन भी रखे गए हैं। इसके अलावा टाइम मैनेजमेंट को लेकर अलग से कक्षाएं भी चलेंगी। |
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...