लखनऊ : फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी हथियाने वाली अध्यापिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज
निगोहा। हिन्दुस्तान संवाद
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूल में फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हथियाने वाली सहायक अध्यापिका नूर अमरीन के खिलाफ मोहनलालगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विभाग शिक्षिका नूर आमीन को एक महीने पहले बर्खास्त कर चुका है। उन पर कूट रचित दस्तावेजों के जरिए नौकरी हासिल करने के आरोप है। विभाग की ओर से शिक्षिका से वेतन वसूली भी की जाएगी।
इंस्पेक्टर जीडी शुक्ल के मुताबिक गोलागंज निवासिनी श्रीमती नूर अमरीन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र-2011 के जरिए वर्ष 2016 में मोहनलालगंज के प्राइमरी स्कूल डेबरिया में सहायक अध्यापिका की नौकरी हासिल की। सत्यापन के दौरान सहायक अध्यापिका नूर अमरीन का टीईटी प्रमाणपत्र-2011 फर्जी पाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसी महीने आरोपी अध्यापिका की सेवा समाप्त कर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया था। इसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहनलालगंज धर्मेन्द्र प्रसाद की ओर से आरोपी सहायक अध्यापिका नूर आमरीन के विरुद्ध मोहनलालगंज कोतवाली में एफआईआर कराई गई है। विभाग की ओर से 2016 से सेवा समाप्ति तक दिए गए वेतन की वसूली भी कि जाएगी।
आरटीआई से हुआ खुलासा
खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया पिछले वर्ष किसी ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन देकर आरोपी सहायक अध्यापिका नूर आमरीन के शैक्षिक अभिलेखो के बारे में जानकारी मांगी। सत्यापन में अध्यापिका का टीईटी प्रमाणपत्र-2011 फर्जी पाया गया। जिसके आधार पर आरोपी सहायक अध्यापिका को बर्खास्त किया गया है।