इटावा : जनपद इटावा से तीन शिक्षक राज्य स्तर पर सम्मानित
जनपद इटावा से तीन शिक्षक राज्य स्तर पर सम्मानित ।बेसिक शिक्षा निदेशालय व मिशन अभ्युदय के संयुक्त तत्वाधान में बहराइच में आयोजित राज्य स्तरीय पोस्टर व आई सी टी कार्यशाला में जनपद से तीन शिक्षकों को सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन ने जनपद से चयनित तीन शिक्षकों अनुपम कौशल स अ पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला बिहारी सैफई, नितिन कुमार वर्मा प्र अ प्राथमिक विद्यालय गढ़िया दीक्षितान ताखा व ब्रह्म कुमार स अ नगला जोर चकरनगर को उनके बनाये शैक्षिक पोस्टर के चयन होने पर सम्मानित किया। सहायक शिक्षा निदेशक महोदय ने इस कार्यशाला के संयोजक प्रेम कुमार की सराहना करते हुए कहा कि पोस्टर व आई सीटी के माध्यम से शिक्षण विधा रोचक हो जाती है बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री श्याम किशोर तिवारी ने सभी उत्क्रष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के सराहना ही । अनुपम कौशल , नितिन कुमार व ब्रह्म कुमार के सम्मानित होने पर साथी शिक्षकों ने उनको हार्दिक बधाई दी
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...