शिक्षिका के निलंबन पर अड़े ग्रामीणों ने बच्चों को नहीं भेजा स्कूल
रसूलाबाद क्षेत्र के रंजीत पुरवा प्राइमरी स्कूल में मूर्ति तोड़कर दूसरी प्रतिमा स्थापित करने पर हुए विवाद के बाद दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। ग्रामीण शिक्षिका के निलंबन की मांग कर रहे हैं।
प्राइमरी स्कूल में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका संजू कुमारी पर परिसर में बने मूर्ति को तोड़कर दूसरी प्रतिमा स्थापित करने का आरोप है। गुरुवार को इसकी जानकारी पर ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल से वापस घर भेजकर हंगामा करना शुरू कर दिया था। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर तुलसीराम पांडेय व बीईओ अनूप सिंह ने प्रतिमा हटवाकर मूर्ति स्थापित कराया था। शुक्रवार को स्कूल में बच्चे नहीं गए। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षिका पर निलंबन की कार्रवाई जब तक नहीं की जाती तब तक बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। बीईओ ने बताया कि संजू कुमारी को फिलहाल स्कूल से हटाकर दूसरे अध्यापक को संबद्ध किया गया है। पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।