बरेली : बीपीएड की परीक्षा को लेकर बरेली में परीक्षा नियंत्रक को घेरा
प्रमुख संवाददाता,बरेली । बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन बीपीएड की परीक्षा को लेकर खिलाड़ियों ने सोमवार को परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर दिया। आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण 2017 में जो परीक्षा हो जानी चाहिए थी वह अब तक नहीं हो सकी है। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं होता तब तक वह नहीं हटेंगे। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीपीएड की परीक्षा हमेशा से विवादों में रही है।
फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए बीपीएड में एडमिशन लेने का मामला या फिर परीक्षा के दौरान कॉपियों पर रोल नंबर लिखकर मूल्यांकन की गोपनीयता भंग करने का मामला। 2017 में बीपीएड की परीक्षा हो जानी चाहिए थी लेकिन इन विवादों के चक्कर में 3 साल परीक्षा नहीं हो सके। सोमवार को सपा छात्र नेता मोहित भारद्वाज और गजेंद्र पटेल की अगुवाई में दर्जनों खिलाड़ियों ने परीक्षा नियंत्रक को घेर लिया। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अभी फर्स्ट ईयर के छात्रों का डाटा कॉलेजों से मंगाया गया है। इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी हुआ नहीं है।
ऐसे में बीपीएड के 2017 बैच के छात्रों के परीक्षा फॉर्म अभी नहीं भरवाए जा सकते हैं। छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार बहानेबाजी कर रहा है और अब बहानेबाजी नहीं चलेगी। विश्वविद्यालय को परीक्षा कार्यक्रम आज ही जारी करना होगा ऐसा नहीं किया तो वे विश्वविद्यालय परिसर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस पूरे प्रकरण को लेकर छात्र नेताओं और परीक्षा नियंत्रक में नोकझोंक चलती रही पर कोई समाधान नहीं निकल सका।