बीईओ समेत पांच से स्पष्टीकरण तलब
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र बृजमनगंज के अलावा तीन ब्लाक क्षेत्रों के कुल नौ विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर जहां एक विद्यालय के पूरे स्टाफ का वेतन बाधित करने की कार्रवाई की, वहीं बीईओ बृजमनगंज समेत कुल पांच शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया। निरीक्षण में जहां ब्लाक संसाधन केंद्र में अनुचर रामकुमार बिना सूचना अनुपस्थित मिले, वहीं शौचालय में गंदगी भरी मिली। कार्यालय में अभिलेख अस्त व्यस्त पड़े हुए थे। इस पर बीईओ को स्पष्टीकरण तलब किया। ब्लाक क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर अरदौना बंद मिला। यहां पूरे स्टाफ का वेतन बाधित किया गया। इसी क्रम में प्रावि लेहड़ा द्वितीय पर शिक्षक मंजू वर्मा व पूनम विश्वकर्मा अनुपस्थित मिलीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय बृजमनगंज पर शिक्षक सुप्रिया सिंह व धर्मेंद्र श्रीवास्तव भी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिलने वाले सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया।