घटिया फर्नीचर ले जाओ, स्कूलों में बढिया पहुंचाओ
सांसद और विधायक निधि से प्राइमरी स्कूलों में घटिया फर्नीचर सप्लाई करने वाली एजेंसी पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सीडीओ ने एजेंसी को प्राइमरी स्कूलों से घटिया फर्नीचर की जगह बढि़या फर्नीचर डालने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में अच्छा फर्नीचर पहुंचने के बाद ही एजेंसी का बकाया 40 फीसदी भुगतान हो सकेगा।
सीडीओ ने एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। हिन्दुस्तान ने विधायक और सांसद निधि से स्कूलों में पहुंचाए गए घटिया फर्नीचर का खुलासा किया था। भोजीपुरा के मझौआ गंगापुर गांव के प्राइमरी स्कूल के फर्नीचर की जांच खुद डीएम नितीश कुमार ने की थी। जांच में फर्नीचर घटिया मिला था।
डीएम ने सीडीओ को स्कूलों को घटिया फर्नीचर सप्लाई करने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा था। शुक्रवार को सीडीओ ने कार्रवाई शुरू कर दी। डीआरडीए के पीडी को स्कूलों में फर्नीचर सप्लाई करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों के मीटिंग करने को कहा है। एजेंसी को प्राइमरी स्कूलों से घटिया फर्नीचर उठाना होगा। उसकी जगह बढि़या फर्नीचर स्कूलों में पहुंचाना होगा। अच्छा फर्नीचर स्कूलों में पहुंचने का सत्यापन होने के बाद ही पूरा भुगतान किया जाएगा।
चार सौ स्कूलों में पहुंच गया घटिया फर्नीचर
सांसद और विधायक निधि से बरेली के करीब चार सौ प्राइमरी स्कूलों में फर्नीचर की सप्लाई की गई है। एक स्कूल में एक लाख की फर्नीचर सांसद और विधायक निधि से खरीद कर एजेंसियों के जरिए पहुंचाया गया है।
जहां देखा वहीं घटिया फर्नीचर
सीडीओ सत्येंद्र कुमार ने तीन प्राइमरी स्कूलों में फर्नीचर का सत्यापन किया। तीनों प्राइमरी स्कूलों में विधायक-सांसद निधि से खरीदा गया फर्नीचर घटिया पाया गया। सीडीओ के सत्यापन में खेल सामने के आने के बाद सभी स्कूलों की जांच कराने का फैसला किया गया। 4500 रुपये का एक सेट प्राइमरी स्कूलों में एजेंसी ने 45 सौ रुपये का फर्नीचर का एक सेट सप्लाई किया है। फर्नीचर का लोहा का फ्रेम और प्लाई की गुणवत्ता घटिया है।
जो फर्नीचर सैंपल के तौर पर अधिकारियों को दिखाया था उसकी आपूर्ति नहीं की गई। प्राइमरी स्कूलों में एजेंसी ने घटिया फर्नीचर सप्लाई किया है। एजेंसी को फर्नीचर बदलने के निर्देश दिए हैं। फर्नीचर बदलने के बाद ही 40 फीसदी बचे भुगतान को किया जाएगा। एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी विचार किया जा रहा है।
सत्येंद्र कुमार, सीडीओ