वाराणसी : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) अब आठ जनवरी को दो पालियों में होगी। शुचिता पूर्वक परीक्षा कराने के लिए केंद्राध्यक्षों के अलावा 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 67 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा पर एलआइयू की भी नजर रहेगी। जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों की सूची एलआइयू को भी सौंपी है। परीक्षा अवधि में केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट, साइबर कैफे व इलेक्ट्रानिक्स की दुकाने बंद रखने का निर्देश दिया गया है।