महराजगंज : शिक्षकों के विभिन्न मांगों को लेकर बीईओ लक्ष्मीपुर को UPPSS शाखा लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी एवं मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी एवं कार्यसमिति ने सौंपा मांग-पत्र।
मांग - पत्र
पत्रांक-10 दिनांक: 27/01/2020
सेवा में,
खण्ड शिक्षा अधिकारी
___ लक्ष्मीपुर, महराजगंज
(विषय- शिक्षकों के विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में)
महोदय,
सादर ध्यानाकर्षण कराना है कि विकास शिक्षा क्षेत्र लक्ष्मीपुर में शिक्षकों से सम्बन्धित समस्यायें निम्नवत हैं जिनका बिन्दुवार विवरण निम्न प्रकार है-
1- विद्यालयों के संविलियन के सम्बन्ध में वैधानिक निर्देशों का अनुपालन करते हुए नियमानुसार प्रत्येक संविलयन विद्यालयों से सम्बधित को पत्र निर्गत करने का कष्ट करें, जिससे ब्लाक में एकरूपता बनी रहे।
2- सेवापुस्तिका में सभी शिक्षकों के नामिनी का नाम दर्ज करते हुए अद्यतन किया जाय, साथ ही साथ सेवा पुस्तिका के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था हो।
3. जिस भी विद्यालय में शिक्षक नियुक्त हैं उस विद्यालय का सम्पूर्ण चार्जभार सम्बधित विद्यालय के शिक्षक को नियमानुसार दिया जाय।
4- मानव सम्पदा पोर्टल के फीडिंग में हुयी त्रुटि का सुधार किया जाए।
आप महोदय से उक्त समस्याओं के संबंध में संगठन आशान्वित है कि शिक्षकों के समस्याओं का निराकरण नियमानुसार
व ससमय करेगें।
धनप्रकाश त्रिपाठी
(अध्यक्ष)
हरिश्चन्द्र त्रिपाठी
(मंत्री)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,
शाखा - लक्ष्मीपुर, महराजगंज
http://www.primarykamaster.net/2020/01/uppss_28.html
जवाब देंहटाएं